• आपसी सहयोग से होता है समस्याओं का समाधान: अभिषेक राठौर
• छावनी परिषद और पत्रकारों का नाता है पुराना : प्रमोद शर्मा
• छावनी परिषद में नव निर्वाचित उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के पदाधिकारियों का हुआ सम्मान
• छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी व उपाध्यक्ष ने किया सम्मानित
लखनऊ। आपसी सहयोग से होता है समस्याओं का समाधान, इसलिए आपस में मिलते-जुलते रहना चाहिए। उक्त बात आज छावनी परिषद मुख्यालय में उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान में आयोजित समारोह में छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी अभिषेक राठौर ने कही।
अब गैर-बासमती सफेद चावल के निर्यात पर प्रतिबंध नहीं, सरकार ने न्यूनतम निर्यात मूल्य हटाया
छावनी परिषद के उपाध्यक्ष प्रमोद शर्मा ने कहा कि छावनी परिषद और पत्रकारों का बहुत पुराना नाता रहा है, पत्रकारों के बिना समाज में घटित हो रही घटनाओं की जानकारी होना संभव नहीं,इस लिए पत्रकारों की नवनिर्वाचित कमेटी के पत्रकारों को सम्मानित करके मैं अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।
Please watch this video also
इस अवसर पर नवनिर्वाचित कमेटी के अध्यक्ष हेमंत तिवारी ने कहा कि चुनाव कोई भी हो चुनकर आने का मतलब होता है जिम्मेदारी का और बढ़ना,इस लिए कमेटी की जिम्मेदारी और जवाबदेही दोनों बढ़ गई है। कमेटी का एक एक सदस्य इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए मार्ग में आने वाली चुनौतियां का डटकर सामना करते हुए पत्रकारों की समस्याओं का समाधान करानें में जुटा है।
इस अवसर पर छावनी परिषद के उपाध्यक्ष प्रमोद शर्मा ने कमेटी के सभी पदाधिकारियों को पुष्पगुच्छ देकर और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी, उपाध्यक्ष अविनाश चंद्र मिश्रा, राघवेंद्र त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष, आलोक कुमार त्रिपाठी संयुक्त सचिव अनिल कुमार सैनी कार्यकारिणी सदस्य दिलीप सिन्हा, अब्दुल वहीद, नवेद शिकोह, वेद प्रकाश दीक्षित, भूपेंद्र मणि त्रिपाठी, रेनू निगम, शेखर पंडित, डॉक्टर सुयश मिश्रा को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर सतेंद्र राय हिमांशु दीक्षित, निशांत यादव, विनय कुमार गुप्ता, सौरभ श्रीवास्तव, अभिषेक यादव, भारत भूषण, वीरेंद्र कुमार मिश्रा, राकेश कुमार मिश्रा, अरुण कुमार श्रीवास्तव, अनिल आदि पत्रकार उपस्थित थे।