Breaking News

कल लखनऊ आयेंगे 56 देशों के न्यायाधीश व प्रख्यात हस्तियां, केशव प्रसाद मौर्य करेंगे अगवानी

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल द्वारा आयोजित ‘विश्व के मुख्य न्यायाधीशों के 25वें अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन’ में प्रतिभाग हेतु 56 देशों के मुख्य न्यायाधीश, न्यायाधीश व कानूनविद् समेत विभिन्न देशों के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, संसद के अध्यक्ष, संसद सदस्य, इण्टरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस के न्यायाधीश अदि भी इस ऐतिहासिक सम्मेलन में अपनी गरिमापूर्ण उपस्थिति दर्ज कराने कल 21 नवम्बर गुरुवार को शाम 7:00 बजे सीएमएस राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस में पधार रहे हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया रामलला का दर्शन, राजगोपुरम का किया अनावरण

कल लखनऊ आयेंगे 56 देशों के न्यायाधीश व प्रख्यात हस्तियां, केशव प्रसाद मौर्य करेंगे अगवानी

इस अवसर पर उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बतौर मुख्य अतिथि देश-विदेश से पधारे गणमान्य हस्तियों की अगवानी करेंगे। केन्द्रीय कानून एवं न्याय राज्यमंत्री अर्जुन राम मेधवाल ने आज ‘अन्तर्राष्ट्रीय मुख्य न्यायाधीश सम्मेलन के प्रथम सत्र का आगाज नई दिल्ली स्थित कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में किया।

सीओपी29: भारत का जलवायु परिवर्तन के खिलाफ सामूहिक लड़ाई लड़ने का आह्वान

समारोह में केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने विशिष्ट अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति से सम्मेलन की गरिमा को बढ़ाया। इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि अर्जुन राम मेधवाल ने कहा कि सिटी मोन्टेसरी स्कूल विश्व एकता, विश्व शान्ति एवं भावी पीढ़ी के उज्जवल भविष्य की स्थापना में प्रशंसनीय भूमिका निभा रहा है। विशिष्ट अतिथि जितिन प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्य न्यायाधीशों का सम्मेलन विश्व एकता व शान्ति की राह में महत्वपूर्ण साबित होगा।

Please watch this video also

सम्मेलन के प्रथम सत्र से पूर्व विभिन्न देशों से पधारे न्यायविद्दों, कानूनूविद्दों व अन्य प्रख्यात हस्तियों ने आज 20 नवम्बर को नई दिल्ली में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि ‘राजघाट’ पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।ऐतिहासिक सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन 22 नवम्बर शुक्रवार को प्रातः 9:00 बजे सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में होगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे, जबकि उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक विशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह की गरिमा को बढ़ायेंगे।

About Samar Saleel

Check Also

अवध विवि में निबंध व देश भक्ति गीत प्रतियोगिता सम्पन्न

अयोध्या। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती व राष्ट्रीय एकता ...