लखनऊ- बीते दिनो बेकौफ चोरों ने एक सर्राफा व्यापारी के दुकान को निशाना बनाते हुए गैस कटर की मदद से तिजोरी काटकर सारा माल साफ कर दिया था । इस पूरे प्रकरण मे रविवार को सर्राफा व्यापारी ने चोरी हुए समानो की सूची के साथ इंदिरानगर थाने पर लिखित तहरीर दिया । राजधानी मे सर्राफा की तहरीर चर्चा का विषय बनी हुई है । इस तहरीर मे सर्राफा व्यापारी ने कुल तकरीबन 10किलो 960 ग्राम सोना चोरी होने की बात लिखी है । जिसकी बाज़ार भाव तकरीबन 3 करोड़ आँका जा रहा है । तहरीर के अनुसार सरर्फा दुकानदारो के दुकान से हुई चोरियो मे यह एक बड़ी चोरी है । तहरीर देखकर राजधानी पुलिस के हाथ पाँव फूल गए । निश्चित तौर पर चोरी का खुलासा राजधानी पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है ।
पूरी घटना
प्राप्त जानकारी अनुसार इन्दिरा नगर निवासी आनंदहरी कन्हैया लाल लाल आनंद हरी नाम से ज्वेल्लर्स की दुकान है । बक़ौल आनंदहरी बीते मंगलवार को दुकान बंद कर घर चले गए थे । बुधवार के दिन छुट्टी होने की वजह से वह गुरुवार की सुबह जब दुकान खोले दुकान का सारा समान गायब था । चोरों मे गैस कटिंग उपकरण से दुकान की तिजोरी काटकर तकरीबन दो किलो सोना समेत तकरीबन तीन किलो चाँदी के अन्य जेवरात लूटकर फरार हो गए । चोर दुकान का सारा माल समेटने के बाद घटना मे प्रयुक्त उकरण वही छोड़ कर फरार हो गए । पुलिस को घटनास्थल से घटना मे प्रयुक्त गैस कटर भी बरामद हुआ । इस बार भी पुलिस जांच कर जल्द खुलासे का दावा करती दिखी । मामले की गंभीरता समझते हुये सीओ गाजीपुर व एसपीट्रांसगोमती ने मौका का मुआयना किया । पुलिस यह अनुमान लगा रही है की पड़ोस की दुकान से छत के रास्ते चोर दुकान मे दाखिल हुये व लूट कर चंपत हो गए । पुलिस आसपास के दुकानों मे लगे सीसीटीवी कैमेरे की फूटेज खंघाल रही है ।