Breaking News

Kanpur : ज्वैलर्स के यहां 140 करोड़ की चोरी

कानपुर । Kanpur में एक आभूषण विक्रेता ने अपनी दुकान से 140 करोड़ रुपये का सोना व गहनों की चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता आभूषण विक्रेता की एक दुकान बिरहाना रोड पर है। यह दुकान व्यापारिक साझेदार के साथ विवाद के बाद पांच साल पहले बंद हो गई थी।

इस संबंध में Kanpur के पुलिस अधीक्षक

इस संबंध में Kanpur के  पुलिस अधीक्षक (पूर्व) राज कुमार अग्रवाल ने कहा कि मामले में जांच जारी है। पुलिस ने कहा कि वह आभूषण की दुकान व दूसरे व्यापारिक प्रतिष्ठानों व दुकानों की सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं। एक अधिकारी ने कहा कि जिस दुकान में कथित तौर पर चोरी हुई है वह दो साझेदारों के बीच थी। यह दुकान 30 मई 2013 को विवाद के बाद बंद हो गई थी। यहां की अदालत ने कुछ समय पहले दुकान को दोनों साझेदारों की मौजूदगी में पुलिस द्वारा खोले जाने का आदेश दिया था। लेकिन दुकान को फिर से खोले से जाने से पहले यह कथित चोरी का मामला सामने आया है।

दर्ज कराई गई शिकायत में कई हीरे, 500 किलो चांदी, 100 किलो सोना व गहने के साथ ही कुछ व्यवसाय से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज के चोरी होने की बात कही गई है।

 

About Samar Saleel

Check Also

बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल

रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...