दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पर्यावरणविद् स्व. सुंदरलाल बहुगुणा को भारत रत्न देने की पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार से मांग की है.
दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल ने स्व. सुंदरलाल बहुगुणा के बेटे राजीव बहुगुणा और प्रदीप बहुगुणा को स्मृति चिह्न और शॉल भेंट कर सम्मानित किया और उनके परिवार को सम्मान स्वरूप एक लाख का चेक दिया.
अरविंद केजरीवाल ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी भी लिखी है. केजरीवाल ने इस चिट्ठी में लिखा, “दिल्ली सरकार की ओर से मेरा आपसे अनुरोध है कि श्री सुंदरलाल बहुगुणा जी को भारत रत्न की उपाधि से सम्मानित किया जाए.”
उन्होंने आगे कहा, “हमारा मानना है कि श्री सुंदरलाल बहुगुणा जी को भारत रत्न प्रदान करने से इस सम्मान का ही सम्मान होगा. मैं उम्मीद करता हूं कि आप दिल्ली सरकार के इस निवेदन पर गौर करेंगे.”
गौरतलब है कि जानेमाने पर्यावरणविद एवं उत्तराखंड में ‘चिपको आंदोलन’ के प्रणेता सुंदरलाल बहुगुणा का 21 मई को निधन हो गया था. ‘चिपको आंदोलन’ वन संरक्षण अभियान था जो 1973 में शुरू किया गया था.