Breaking News

अमृत वाटिका बनवाने की तैयारी अभी से की जाए : केशव प्रसाद मौर्य

• मेरी माटी-मेरा देश एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु ग्राम्य विकास विभाग करे व्यापक स्तर पर तैयारियां।

• उत्कृष्ट कार्य करने वाले 75 खंड विकास अधिकारियों को किया जाएगा सम्मानित।

• मनरेगा के तहत लम्बित सभी भुगतान तत्काल किए जाएं।

• आवास योजना के लाभार्थियों को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जोड़ा जाए।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं की वह मेरी माटी-मेरा देश एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु व्यापक स्तर पर तैयारियां करें, सभी दिये गये दायित्वों का ससमय निर्वहन करें। इस कार्यक्रम को पूरे गरिमामय वातावरण में आयोजित किया जाना है। सभी अमृत सरोवरो पर पूर्व की भांति स्वतंत्रता दिवस पर झण्डा रोहण किया जाएगा। शिलाफलकम बनवाने के लिए नियमानुसार पत्राचार किया जाए।

अमृत वाटिका बनवाने की तैयारी अभी से की जाए : केशव प्रसाद मौर्य

उन्होंने नव स्थापित सीएम कमांड सेंटर एवं डैस बोर्ड पर ग्राम्य विकास विभाग की सभी सूचनाएं समय से अपलोड व अपडेट करते रहने के निर्देश देते हुए कहा है कि सभी सूचनाएं नियमित से रिफ्लेक्ट होंनी चाहिए। कहा कि ग्राम्य विकास विभाग डाटा फीडिंग का अलग एक सिस्टम विभाग में डेवलप करे और डे बाई डे सभी विवरण व सूचनाएं अपडेट की जांए।

👉वीएलटीडी डिवाइस से लोगों को मिलेगी बसों की वास्तविक लोकेशन : दयाशंकर सिंह

विभाग द्वारा अनेक उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की है, कई योजनाओं के क्रियान्वयन में ग्राम्य विकास विभाग,देश में टाप पर है। यह सब डैस बोर्ड पर परिलक्षित होना चाहिए। केशव प्रसाद मौर्य आज विधान भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में ग्राम्य विकास विभाग के कार्यों के क्रियान्वयन व प्रगति की समीक्षा कर रहे थे।

अमृत वाटिका बनवाने की तैयारी अभी से की जाए : केशव प्रसाद मौर्य

उप मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि ग्राम्य विकास विभाग द्वारा बजट का उपयोगिता प्रमाण पत्र समय से भेजा जाना सुनिश्चित किया जाए। बजट खर्च करने की टाइमलाइन निर्धारित की जाए और नियमित रूप से समीक्षा की जाए। निर्देश दिए कि योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन व फीड‌बैक लेने तथा अच्छा कार्य करने वाले खण्ड विकास अधिकारियों के उत्साहवर्धन के उद्देश्य से सितम्बर माह में प्रदेश के सभी खण्ड विकास अधिकारियों व ज्वाइन्ट बीडीओ का सम्मेलन आयोजित किया जाए। उत्कृष्ट कार्य करने वाले 75 खंड विकास अधिकारियों को वह सम्मानित करेंगे।

अमृत वाटिका बनवाने की तैयारी अभी से की जाए : केशव प्रसाद मौर्य

उन्होंने कहा कि प्रत्येक दो माह में मुख्यालय स्तर पर सभी मुख्य विकास अधिकारियों की मीटिंग आहूत की जाय। कहा कि आयोजित किये गये ब्लाक प्रमुखो व खण्ड विकास अधिकारियों के सम्मेलन में दिये निर्देशो की अनुपालन आख्या तत्काल मंगाई जाय़। कहा कि जनप्रतिनिधियो की सुविधा के लिए विधायक निधि की नयी गाइडलाइन प्रिंट कर विधायकों को तत्काल भेजी जाए और हर माह विधायक निधि की प्रगति रिपोर्ट मंगाई जाय। उन्होंने कहा कि मनरेगा के गत वर्ष के सामग्री मद के भुगतान हेतु रू 1500 करोड़ की धनराशि जिलों को भेजी जा चुकी है। मनरेगा के तहत लम्बित सभी भुगतान तत्काल किए जाएं।

मेवात-मणिपुर सांप्रदायिक हिंसा विशेष: कब गीता ने ये कहा बोली कहां कुरान, करो धर्म के नाम पर धरती लहूलुहान

उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत ग्राम पंचायतों में छोटी गलियां, सड़कें, नालियां, ड्रेनेज सिस्टम सहित जनोपयोगी कार्य नियमानुसार कराए जाएं। विभागीय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को सक्रिय किया जाए। उन्होंने हाइटेक नर्सरी की स्थापना के लिए लगातार समीक्षा करने के निर्देश दिए। कहा कि विभाग के जो प्रकरण भारत सरकार को भेजे गये हैं, उनकी स्टेटस रिपोर्ट दी जाए और लगातार पत्राचार किया जाता रहे।

अमृत वाटिका बनवाने की तैयारी अभी से की जाए : केशव प्रसाद मौर्य

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण व मुख्यमंत्री आवास योजना के आवासों में फिक्स शिलापट्ट लगाने की कार्यवाही नियमानुसार की जाए। इसके लिए यथोचित पत्राचार किया जाए। उन्होंने ज़ोर देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना -ग्रामीण व मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को सभी अनुमन्य सुविधाओं जैसे नि:शुल्क गैस कनेक्शन, नि:शुल्क विद्युत कनेक्शन, नि: शुल्क शौचालय, लाभार्थी को मनरेगा में 90/95दिन की मजदूरी, आयुष्मान कार्ड, आदि का लाभ अनिवार्य रूप से दिलाया जाए और इसके लिए जिला अधिकारियों को पत्र लिखा जाए कि वह सर्वे कराकर इसका परीक्षण करा लें और शत-प्रतिशत इन सुविधाओं का‌ लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। कहा कि आवास योजना के लाभार्थियों को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जोड़ा जाए और आवास का स्वामित्व प्रमाण पत्र भी लाभार्थी को दिलाया जाय।

अमृत वाटिका बनवाने की तैयारी अभी से की जाए : केशव प्रसाद मौर्य

बैठक में अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास विभाग हिमांशु कुमार, ग्राम्य विकास आयुक्त जीएस प्रियदर्शी, यूपीआरआरडीए के मुख्य कार्यपालक अधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की मिशन निदेशक सी इंदुमती, ग्राम्य विकास विभाग के विशेष सचिव सुखलाल भारती, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के विशेष सचिव बीएन सिंह, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के मुख्य अभियंता वीरपाल राजपूत, राज्य ग्राम्य विकास संस्थान के अपर निदेशक बीडी चौधरी, उप मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी प्रदीप कुमार व एडवाइजर विवेक सिंह प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

About Samar Saleel

Check Also

सेबी से नोटिस मिलने के बाद हिंडनबर्ग ने अदाणी प्रकरण में खींचा कोटक बैंक का नाम, मिला यह जवाब

हिंडनबर्ग रिसर्च, एक अमेरिकी शॉर्ट सेलर, जिसने अदाणी समूह पर शेयर बाजार में हेरफेर और ...