यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने कहा कि सपा, बसपा, कांग्रेस आईसीयू में पहुंच चुकी है। अब उनको ऑक्सीजन देने की जरूरत नहीं है। उपमुख्यमंत्री शुक्रवार को अलीगढ़ में थे।
केंद्र, प्रदेश की तरह निकाय चुनावों में भी ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी। उप मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को याद करते हुए कहा कि अतरौली की धरती उनके लिए किसी तीर्थ स्थल से कम नहीं है। बाबू जी ने भयमुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त व सुशासन का जो राज अपने मुख्यमंत्री काल में शुरू किया था, वही आज योगीराज में देखने को मिल रहा है। जनसभा को शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह, एटा सांसद राजवीर सिंह राजू, अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम ने भी संबोधित किया।
अतरौली नगर पालिका के घंटाघर मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि निकाय चुनावों में ट्रिपल इंजन की सरकार बनने वाली है। विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रथम चरण के चुनाव के बाद लग रहा है कि सपा, बसपा, व कांग्रेस का कहीं खाता भी नहीं खुलने वाला है।