Breaking News

खतरों के खिलाड़ी 13 का फिनाले आज, ऐश्वर्या शर्मा-डिनो जेम्स में कांटे की टक्कर

ऐश्वर्या शर्मा करेगी अपने डांस से घायल

खतरों के खिलाड़ी 13 के ग्रैंड फिनाले में शिव ठाकरे और अरिजित तनेजा एक साथ डांस करते दिखेंगे. उनका डांस वीडियो कलर्स ने अपने इंस्टग्राम पर पोस्ट किया है. इसके कैप्शन में लिखा हुआ है, शिव और अरिजीत के ठुमको ने खतरों के खिलाड़ी ग्रैंड फिनाले का स्टेज हिला डाला!

खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 के कंटेस्टेंट

रोहित शेट्टी के रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 13 में रश्मीत कौर, डिनो जेम्स, ऐश्वर्या शर्मा, अर्चना गौतम, निर्रा एम बनर्जी, साउंडस मौफकीर, शिव ठाकरे, अरिजीत तनेजा, अंजलि आनंद, रोहित बोस रॉय, रूही चतुर्वेदी, अंजुम फकीह, डेजी शाह और शीजान खान ने भाग लिया.

About News Desk (P)

Check Also

ओरी ने उर्वशी को धक्का क्यों मारा? जाह्नवी-सारा के दोस्त ने किया खुलासा

ओरहान अवत्रामणि उर्फ ओरी भले एक्टर नहीं हैं, लेकिन फिल्मी दुनिया के सितारों से उनकी ...