गोरखपुर पिपराइच क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी प्रमोद जायसवाल की पुत्री खुशी जायसवाल ने नीट 2023 की परीक्षा उत्तीर्ण कर परिजनों सहित जिले का नाम रौशन किया है। उनकी सफलता से परिवार सहित पूरे जगदीशपुर गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है।
👉बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज खाप पंचायत ने किया ऐसा, दे डाली ये धमकी
परिक्षा उत्तीर्ण करने का श्रेय खुशी ने अपने पापा प्रमोद जायसवाल डायरेक्टर एचपी सेंट्रल अकादमी, माता अनीता जायसवाल व भाई विवेक जायसवाल डायरेक्टर टीएचपीसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस को दी है। उन्होंने तृतीय प्रयास में सफलता हासिल की है। इसमें खुशी ने 720 में 636 अंक प्राप्त किया है। उन्हें आल इंडिया रैंक मे 11162वां स्थान प्राप्त हुआ है। खुशी ने हाईस्कूल की परीक्षा में 86 प्रतिशत और इण्टर में 94 प्रतिशत नवल्स नेशनल अकादमी कुसम्ही से प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की। इसके बाद वह नीट की तैयारी में जुट गई। 2022 के नीट की परीक्षा में 587 अंक कर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से बीडिएस कर रही थी साथ ही एमबीबीएस सीट के लिए तैयारी जारी रखी। अपनी सफलता को लेकर खुशी का कहना है कि इसमें उनकी मेहनत के साथ उनके माता पिता का आशीर्वाद रहा है।
रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल