मऊ। यूपी के मऊ जिले में रविवार सुबह मोहम्मदाबाद इलाके में हमलावारों ने सपा नेता बिजली यादव की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं हत्यारे वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक बिजली यादव आज मॉर्निंग वाक पर के लिए घर से निकले थे। इसी दौरान हमलावरों ने बिजली यादव की कनपटी पर पिस्तौल तान कर गोली मार दी। फिलहाल हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक बिजली यादव साल के आखिर में होने वाले यूपी में पंचायत चुनाव की तैयारी में लगे थे।
आशंका जताई जा रही है कि चुनावी रंजिश हत्या की एक वजह हो सकती है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर आसपास के थानों की पुलिस पहुंच गई। साथ ही पुलिस अधीक्षक ने भी घटना का जायजा लिया। वहीं पुलिस ने इस हत्याकांड को लेकर जल्द से जल्द खुलासे की बात कही है। बता दें कि बिजली यादव मोहम्मदाबाद गोहना कोतवाली के कोपागंज ब्लॉक क्षेत्र के बरजला शेखवलिया गांव के निवासी थे। वे सपा नेता और पूर्व प्रधान भी थे।