लखनऊ। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने कहा कि केन्द्र का आम बजट आम आदमी के जीवन मे खुशियां लाने वाला है। इसमें सभी वर्गो के हितों का ख्याल रखा गया है। युवाओं, महिलाओं, गरीबों, किसानों सभी के लिए योजनाएं इस बजट में लाई गई है ,जो जीवन को खुशहाल बनाएंगी और देश को आगे बढ़ाएंगी।
“किसी तीसरे को नुकसान न पहुंचे” – पीएम मोदी और ट्रंप की बैठक पर चीन का बयान
इटावा में केंद्रीय बजट (Union Budget) पर आयोजित एक गोष्ठी में श्री मौर्य ने कहा कि गरीबों और मिडिल क्लास को ध्यान में रखते हुए तथा 2047 तक विकसित भारत बनाने वाले रोडमैप वाला बजट पेश किया है, जिसमें विकसित भारत की गति निर्धारित करने का लक्ष्य रखा है। बजट में गांव, गरीब, मजदूर, किसान, महिला व युवाओं सभी का ध्यान रखा गया है।
पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत का बढा दुनिया में सम्मान- डॉ दिनेश शर्मा
बजट गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। यह बजट सरकार की विकास की गति को बढ़ाने, वंचितों को वरीयता, अंत्योदय को प्रमुखता और मिडिल क्लास की क्षमता को बढ़ाने के लिए समर्पित है, जो 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित भारत बनाने के संकल्प में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा!
उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने हमेशा राष्ट्र निर्माण में मध्यम वर्ग की सराहनीय ऊर्जा और क्षमता पर विश्वास किया है। उनके योगदान को मान्यता देते हुए, मोदी सरकार ने समय-समय पर उनके कर के बोझ को कम किया है।
सरकार ने मध्यम वर्ग पर बोझ कम करने के लिए 12 लाख तक कि आय वालों के लिए आयकर शून्य कर दिया है। किसान क्रेडिट कार्ड के अंतर्गत लिए जाने वाली ऋण की सीमा 3 लाख से बढ़ा दी गई है।