आईपीएल 2018 के 54वें मैच में कोलकाता की टीम ने सनराइज़र्स को हरा दिया ,जिसके बाद KKR ने प्लेऑफ के लिए अपना रास्ता साफ़ कर लिया। बीते शाम हुए मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने सनराइज़र्स हैदराबाद को 5 विकेट से हराया।
19.4 ओवर्स में KKR ने हासिल किया लक्ष्य
आईपीएल 11 का 54वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स KKR और सनराइजर्स हैदराबाद SRH के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। जहाँ हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इस मैच के लिए हैदराबाद से 2 तथा कोलकाता ने 1 बदलाव किया था। मैच में केकेआर ने हैदराबाद को 5 विकेट से हराकर प्ले-ऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है।
- कोलकाता की तरफ से क्रिस लिन ने सर्वाधिक 55 रन बनाये जबकि सनराइज़र्स की ओर से शिखर धवन(50) ने भी अर्धशतकीय पारी खेली।
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन) : सुनील नरेन, क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, नीतीश राणा, दिनेश कार्तिक (कीपर / कप्तान), आंद्रे रसेल, शुबमन गिल, जावेन सियरल्स, पियुष चावला, प्रसिद्ध कृष्ण, कुलदीप यादव।
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन) : शिखर धवन, केन विलियमसन (कप्तान), मनीष पांडे, शाकिब अल हसन, दीपक हुड्डा, श्रीवत्स गोस्वामी (कीपर), कार्लोस ब्रैथवेट, भुवनेश्वर कुमार, रशीद खान, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा।