बाबा फिल्म में हीरो आयुष्मान खुराना अपने बाल झड़ने की समस्या से परेशान दिखते हैं। अपने बालों को दोबारा उगाने के लिए वो कई ढंग भी अपनाते हैं। बाल झड़ना या गंजापन आज के समय में एक आम समस्या हो चुकी है। धूप, धूप, प्रदूषण व नम हवाओं की वजह से बाल रूखे होकर टूटने व झड़ने लगते हैं। कई लोगों में तो बाल झड़ने की वजह से आत्मविश्वास की कमी तक हो जाती है। बाल हमारे व्यक्तित्व का एक जरूरी पहलू हैं। ऐसे में इनका झड़ना किसी के लिए भी परेशान करने वाली बात हो सकती है। आइए जानते झड़ते बालों को रोकने के लिए चावल के पानी का उपाय
चावल के पानी के फायदे:
वेबसाइट मेडिकल समाचार टुडे के अनुसार, चावल के पानी का प्रयोग से बालों में गांठ पड़ने की समस्या नहीं आती है। बाल स्मूथ व शाइनी होते हैं। इससे बालों में मजबूती आती है व बालों में ग्रोथ होती है।