Breaking News

पुरुष स्मार्ट व सुन्दर दिखना चाहते हैं तो करें इन चार चीजों का उपयोग

आज कल हर पुरुष स्मार्ट  सुन्दर दिखना चाहता है तो कही कई लोग इसी बात को लेकर परसान रहते है कि अच्छा दिखने के लिए क्या करना चाहिए  क्या नहीं, कई बार हम डॉक्टर्स की सलहा लेते है तो कई बार सैलून (मेन्स पॉर्लर)पर जाते है क्यूंकि असल बात तो ये है कि कोई भी बूढ़ा नहीं होना चाहता, सबको जवां दिखने की लालसा होती है झुर्रियां, रेजर बर्न  मुरझाया चेहरा पुरुषों के लिए बड़ी समस्या है जैसे-जैसे आयु बढ़ेगी उसका सीधा प्रभाव स्कीन पर दिखना प्रारम्भ हो जाता है इसके लिए आपको अपनी स्कीन पर प्रतिदिन ध्यान देने की आवश्यकता होती है आज हम बताएँगे लुक से जुडी बाते

 

बीबी क्रीम:बीबी क्रीम स्त्रियों के साथ-साथ पुरुषों के लिए ‘मस्ट हैव’ होती जा रही है ये न सिर्फ चेहरे के दाग धब्बे छुपाता है बल्कि टोंड स्कीन पाने में भी सहायता करता है बीबी क्रीम उपयोग करने का सबसे बड़ा लाभ ये है कि इसके साथ आपको कुछ  प्रयोग करने की आवश्यकता नहीं होती है

एंटी ऐजिंग प्रोडक्ट: वही एंटी ऐजिंग क्रीम, फेसवॉश  मॉइस्चरीजर बढ़ती आयु वाले लोगों के लिए आइडियल उत्पाद माना जाता है ये आपकी स्कीन को टाइट करते हैं  चेहरे में निखार लाते है जिससे झुर्रियों की समस्या का निवारण मिलता है

हेयर वॉल्यूम स्प्रे: बाल पतले होना बहुत ज्यादा गंभीर समस्या है जो आज हर वर्ग के लोगों में होती है पतले बाल आपको आयु से पहले ही बूढ़ा बना देते हैं, इस समस्या से निवारण के लिए आपको एक अच्छे हेयर वॉल्यूम स्प्रे की आवश्यकता है ये बालों को बाउंस  वॉल्यूम देते हैं इसे उपयोग करने के बाद पानी  बारिश से बचना चाहिए

अंडर आई क्रीम: वैसे तो आंखों के नीचे के एरिया से बढ़ती आयु  तनाव का पता चलता है इसे अच्छा करने के लिए सबसे पहले अच्छी नींद  अच्छा खानपान प्रारम्भ करना होगा इसके साथ प्रतिदिन अंडर आई क्रीम का उपयोग करना चाहिए जो आपको फ्रेश  यंग लुक देगी

About News Room lko

Check Also

हर साल 5-6 लाख लोगों की मलेरिया से हो जाती है मौत, क्या इससे बचाव के लिए है कोई वैक्सीन?

मच्छरजनित तमाम प्रकार के रोगों का वैश्विक जोखिम देखा जाता रहा है, मलेरिया इसी तरह ...