लखनऊ। आमतौर पर दूसरों के बारे में अच्छी या बुरी बात उनकी आदतें बताना सरल होता है पर जब बात खुद के बारे में बताने का हो तो मुश्किल हो जाता है। सरल केयर फाउंडेशन ने ऑन लाइन एक्टीविटी में “नो योर सेल्फ” के अंतर्गत अपने विषय में एक अच्छी बात बतानी थी।
सरल केयर फाउंडेशन की प्रेसिडेंट रीता सिंह कहती है कि “प्रतिभागियों ने अपने विषय में अच्छी बात बताई। इसके लिए जो उन्होंने अपना आत्मावलोकन किया उससे उनको खुद को पहचानने के मौका मिला।”
सरल केयर फाउंडेशन 22 मार्च 2020 से लोक डाउन को सफल बनाने और लोगो को अपने घरों में सुरक्षित रखने का संदेश देने और उनको घरो में व्यस्त रखने के लिए ऑन लाइन एक्टिविटी का आयोजन रोज करता है। जिंसमे शिक्षा, शेरो शायरी, मनोरंजन, फैशन जैसे तमाम तरह के आयोजन किये जाते है।
“Know Your Self” एक्टिविटी में हिस्सा लेने वालों में अमृता पुंडीर, शिलवी, डॉक्टर शुचि त्रिपाठी, आयूषी वर्मा, डॉ. दीप्ति भल्ला, संगीता रस्तोगी, रचना अग्रवाल, रितु वर्मा, शैली द्विवेदी, नीरजा शुक्ला, राखी लखन, सपना रावत, अनुराग महाजन, पारुल कपूर, शोमा, सुरभि तिवारी, अलका सहाय, रितु गुप्ता, संगीता सिंह, सरिता भालोतिया, स्वरा त्रिपाठी, शचि अवस्थी, निशा मिश्रा, अमिता अवस्थी, सुरभि शर्मा, शिखा उपाध्याय, रागिनी दीक्षित, शालिनी श्रीवास्तव, रजनी दीक्षित, सरूपा तिवारी, रीना दीक्षित, नेहा आनंद, रचना अग्रवाल, डॉ रंजना वर्मा, डॉक्टर स्नेहिल पांडये, अर्चना श्रीवास्तव, मधु कीर्ति, ममता सिंह चौहान, रेनू अग्रवाल, पुनीता भटनागर, अनीता शर्मा, ओम सिंह, श्रद्धा बाजपेई, दिशा बाजपेई, बीना वर्मा, रीता सिंह, मनोज सिंह चौहान, पर्निका श्रीवास्तव, रितु गौर, शर्मिला सिंह, सुनीता राय, राजेश तिवारी, श्वेता भारद्वाज, गौरी अग्रवाल, अर्चना पंत,
दीपिका अग्रवाल, रीना त्रिपाठी, दीप्ति सिंह, निधि कोहली, नुपुर सिंह, मंजूलिका अस्थाना, रीता सिंह पटेल, अर्चना गोस्वामी, रश्मि मेहरोत्रा, रुचि खान, रश्मि सिंह, रीना गुप्ता, सुधा चौधरी, रेनू गुप्ता, नेहा सिंह, ललिता प्रदीप, रेहाना परवीन, दीप्ति मित्तल, इशिता रस्तोगी, रानू सिंह, प्रिया रस्तोगी, ज्योस्तना दुबे, स्वाति अहलूवालिया, मधुरिमा वाजपेई, युक्ता अवस्थी, संगीता सिंह, रुचि रस्तोगी, रंजीता स्वरूप, ममता चौहान, संगीता रस्तोगी, मेघा जलोटा, रेनू गौर, आरती सिंह, आकांक्षा अवस्थी, शिखा शुक्ला, सोनी कोहली, पूजा टंडन, सुप्रीती बाली प्रमुख रहे।