लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (प्रथम कैम्पस) की कक्षा-6 की मेधावी छात्रा कर्निका पाण्डेय ने सिल्वर जोन फाउण्डेशन, नई दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित स्मार्ट किड जनरल नालेज ओलम्पियाड में प्रथम रैंक अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। इस उपलब्धि हेतु कर्निका को रु. 10,000/- के नगद पुरस्कार, गोल्ड मैडल, प्रशस्ति पत्र एवं विजेता ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। उक्त जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि स्मार्ट किड जी.के. ओलम्पियाड में भारत समेत कई देशों के छात्रों ने प्रतिभाग किया एवं कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. की इस प्रतिभाशाली छात्रा ने विभिन्न विषयों के उत्कृष्ट ज्ञान, देश-दुनिया की नवीनतम जानकारियों, तार्किक क्षमता एवं मेधात्व का शानदार उदाहरण प्रस्तुत करते हुए टाॅप रैंक अर्जित की एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित की। श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. सदैव ही विभिन्न रचनात्मक एवं सृजनात्मक प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपने छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा को निखारने एवं जीवन में आगे ही आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित करता रहता है, जिसके कारण सी.एम.एस. के मेधावी छात्र विभिन्न राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अधिकाधिक पुरस्कार अर्जित कर प्रदेश व देश का नाम गौरवान्वित कर रहे हैं।
Tags Aliganj Chief Public Relations Officer City Montessori School CMS Hari Om Sharma Creative Lucknow Medhabhi student Kurnika Pandey New delhi Silver Zone Foundation Smart Kind General Knowledge Olympiad
Check Also
बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल
रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...