Breaking News

कोविड-19: प्रशासन की तरफ से रैपिड जांचकराने की सुविधा प्रारंभ, अब आधे घंटे में मिलेगी रिपोर्ट

कानपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि जनपद कानपुर नगर में विस्तारित की गई रैपिड जांच सरकार की ओर से 32 स्थानों पर कराने की सुविधा प्रारंभ कर दी गई है। सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक इन 32 स्थानों पर जांच कराने की व्यवस्था की गई है। जिसमें हर वो व्यक्ति जाँच करवा सकता है जो कोविड पॉजिटिव व्यक्ति के कांटेक्ट ट्रेसिंग में आया हो या क्लोज कांटेक्ट में आया हो।

जिस व्यक्ति में बुखार, खांसी या अन्य कोविड के लक्षण आ रहे हो, गंभीर रोगों के मरीज जिन्हें अस्पताल में भर्ती होना है या उन्हें इलाज कराना हो कोरोना योद्धा फ्रंटलाइन वर्कर, मीडिया कर्मी इन 32 स्थानों पर सुबह 10:00 से 2:00 के बीच टोकन व्यवस्था के आधार पर क्रम से अपनी रैपिड जांच करा सकते हैं।

जिसका रिजल्ट आधे घण्टे में ही मिल जायेगा। इसके अलावा अन्य किसी भी प्रकार की समस्या होने पर जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम नंबर 1800180 5159 पर संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं।

रिपोर्ट-अवधेश कुमार सिंह

About Samar Saleel

Check Also

मस्जिद के अंदर सर्वे.. बाहर जुटने लगी थी भीड़, चंद पलों में चारों तरफ से बरसे पत्थर

संभल जिले में जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान रविवार को बड़ा बवाल खड़ा ...