लम्भुआ /सुलतानपुर। कोरियर कंपनियों से पैसा इकट्ठा कर बैंक में जमा करने वाले कर्मचारी से साढ़े तीन लाख रुपए बदमाशों ने लूट लिया। कर्मचारी द्वारा इसकी सूचना तुरंत कोरियर सेंटर पर दिया तत्काल साथियों ने बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन कहीं पता नहीं चला। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच मे जुटी।
मामला लम्भुआ कोतवाली क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव के दूर्गापुर रोड़ का है। जहां चांदा कोतवाली क्षेत्र के घमहा गांव निवासी अवधेश यादव रेडियंट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड का कर्मचारी है जो कोरियर सर्विस सेंटरों से कैस इकट्ठा कर बैंक में जमा करने का काम करते हैं।
लम्भुआ-दुर्गापुर रोड़ पर कस्बे से नजदीक जगन्नाथपुर गांव मे ई कांम व डेली बेरी कोरियर पिकप सेंटर है। सोमवार को दोपहर लगभग 12:20बजे अवधेश डेली बेरी पिकप सेंटर से साढे़ तीन लाख कैस दुर्गापुर मोड़पर स्थित पंजाब नेशनल बैक मे जमा कराने के लिए निकले। सेंटर से लगभग दो सौ मीटर की दूरी पर बाईक सवार बदमाशों ने रोककर कैस से भरा बैग छीन कर दुर्गापुर की तरफ फरार हो गये।
अवधेश वापस पिकप सेंटर पहुंच कर लूट की सूचना अपने साथियों को दिया। साथियों के साथ बाईक से खोजने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस जांच मे जुट गयीं। प्रभारी निरीक्षक वंश राज पांडेय ने बताया की मामले की तहरीर मिली है। मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
रिपोर्ट-संतोष पांडेय