उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में भूस्खलन से आठ लोगों की मृत्यु हो गई. रुद्रप्रयाग जिले के चंदीकाधर इलाके में एक कार व दो बाइकें भूस्खलन की चपेट में आ गईं व सभी की मौके पर मृत्यु हो गई.रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने घटना की जानकारी देते हुए ब
ताया, “शनिवार रात भूस्खलन की चपेट में वाहन आने से इनमें सवार आठ लोगों की मृत्यु हो गई. वाहनों पर पत्थर गिरने से तीनों वाहन करीब 500 मीटर गहरी खाई के अंदर चले गए. हमनें तीन मृत शरीर बरामद कर लिए हैं व बाकी पांच के लिए खोजबीन जारी है.”
घटना की जानकारी मिलने के बाद स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (एसडीआरएफ) व लोकल पुलिस मौके पर पहुंची. हालांकि बचाव दल को अपना कार्य इसलिए रोकना पड़ा क्योंकि पहाड़ से पत्थरों का लगातार गिरना जारी था.
इस विषय में प्रदेश के एक ऑफिसर ने बताया कि रविवार प्रातः काल बचाव काम प्रारम्भ किया गया व तीन मृत शरीर बरामद कर लिए गए.
वहीं, घिल्डियाल ने बोला कि पूरी आसार है कि इस भूस्खलन का शिकार हुई कार में सवार लोग श्रद्धालु हों क्योंकि कार में दिल्ली का रजिस्ट्रेशन नंबर है. हालांकि पुख्ता जानकारी तब ही मिल सकेगी जब सभी मृत शरीर निकाल लिए जाएंगे.