Breaking News

12 सांसदों के निलंबन मामले पर संसद में मचा कोहराम, गांधी प्रतिमा के सामने धरने पर बैठे विपक्षी दलों के नेता

संसद के शीतकालीन सत्र के पांचवें दिन भी विपक्षी दलों द्वारा धरना प्रदर्शन जारी है। 12 विपक्षी सांसदों के निलंबन के मामले पर संसद परिसर में विपक्षी दलों के नेता हाथों में बैनर पोस्टर लेकर गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं।

लोकतंत्र की हत्या बंद करो.. संविधान की रक्षा करो के नारे लगाते हुए सांसद प्रदर्शन कर रहे हैं। विपक्षी दलों की मांग है कि निलंबित सांसदों के फैसले को वापस लिया जाए।

विपक्षी सांसदों के हंगामे के चलते राज्यसभा के सभापति ने 12 सांसदों को निलंबित कर दिया था। सांसदों के खिलाफ की गई कार्रवाई को वापस लेने के लिए विपक्ष चार दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहा है।

गुरुवार को विरोधी दलों ने काली पट्टी और काला मास्क लगाकर अपना विरोध जताया। विपक्ष के धरना प्रदर्शन में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी शामिल हुए। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि निलंबन वापसी तक हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा। उन्होंने माफी मांगने से साफ तौर पर इनकार करते हुए कहा कि आखिर इन 12 सांसदों की गलती क्या है ? ये तो लोगों की आवाज उठा रहे थे।

About News Room lko

Check Also

कतर से रिहा होकर लौटे सौरभ और उनके पिता ने PM को लिखा पत्र, कहा- उम्मीद थी कोई कसर नहीं छोड़ेंगे

नई दिल्ली: कतर ने जिन आठ भारतीय नौसेना के पूर्व कर्मचारियों को मौत की सजा ...