Breaking News

पुलिस ने पकड़ा चमड़ा लदा ट्रक

  • चौरी चौरा के चमड़ा मंडी से गोवंश के खालों की बड़े पैमाने पर होती है तस्करी

गोरखपुर.  चौरी चौरा चमड़ा मंडी से गोवन्श के खालों की तस्करी का मामला प्रकाश में आया है। इसका एक उदाहरण झंगहा थाना पुलिस द्वारा चमड़े से लदी ट्रक के पकड़े जाने के बाद देखने को मिला। ट्रक से 189 गोवंश और 382 भैंस का चमड़ा बरामद किया गया है। पुलिस ने ट्रक चालक समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया।

जानकारी के मुताबिक चमड़ा लदा ट्रक सिद्धार्थनगर से चला था,और चौरी चौरा के भोपा बाजार चमड़ा मंडी जा रहा था। बरामद पूरा चमड़ा भोपा बाजार निवासी सुजीत कुमार का बताया जा रहा है। पुलिस ने सुजीत व उसके साथी मुन्डेरा बाजार निवासी हसरत और मऊ जनपद के मधुबन थाना क्षेत्र के छतहरी निवासी ट्रक चालक सोनू यादव को मौके से गिरफ्तार कर उनके खिलाफ 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम, 419, 420, 467, 468 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। सीओ राजेश भारती ने बताया बरामद चमड़े को भोपा बाजार से कोलकाता भेजे जाने की योजना थी। इस पूरे प्रकरण में करोड़ों की टैक्स चोरी का मामला भी संज्ञान में आया है।सीओ राजेश भारती के मुताबिक बिना सेलटैक्स टैक्स जमा किये ही तस्करी के माध्यम से चोरी छिपे बिहार के रास्ते बंगाल के कोलकता स्थित चमड़ा मंडी में सारा चमड़ा पहुंचा दिया जाता है। सूत्रों की माने तो बिहार की सीमा पर तस्करों का एक बड़ा नेटवर्क सक्रिय है,जो सरकारी तंत्र को मैनेज करने के लिए चमड़ा लदी ट्रक के आगे पीछे चलता रहता है।

रिपोर्ट: रंजीत जयसवाल

About Samar Saleel

Check Also

बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल

रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...