Breaking News

सेऊपुर में आयोजित हुआ विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर

औरैया। जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा के आदेशा अनुसार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में तहसीलदार की अध्यक्षता मे एक विधिक जागरूकता शिविर आयोजन किया गया जिसमें लोगों को कानूनी जानकारी दी गई।

जिला औरैया के तहसील अजीतमल में ग्राम पंचायत सेऊपुर के अंतर्गत फ्री लीगल एड , राष्ट्रीय लोक अदालत के उपलक्ष्य में कोरोना जैसी महामारी बीमारी से लड़ने ,सरकारी योजनाओ के संबंध में हुए शिविर में लोगों को जानकारी दी गई।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव दिवाकर कुमार अपर जिला जज सुनील कुमार सिंह अधिवक्ता शिवम शर्मा के साथ ही तहसील से आए अधिकारीगण सत्येंद्र देव सेंगर राजस्व निरीक्षक अजीतमल, संतोष कुमार सेंगर लेखपाल, राजेश कुमार ग्राम पंचायत सचिव व प्रधान रीना देवी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से दिलीप कुमार, ऋषभ कुमार पोरवाल, पीएलबी विभाग से सौरभ कुमार, लालता प्रसाद, संजीव कुमार, गोविंद सिंह राजपूत, अमित कुमार और वहा पर उपस्थित आम जनता गोपाल मिश्रा, योगेंद्र सिंह चौहान, एडवोकेट सौरभ चौहान, मयंक राजपूत,आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

Lucknow University: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के कार्यक्रमों का शुभारंभ

Lucknow। लखनऊ विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ योग एंड अल्टरनेटिव मेडिसिन (Faculty of Yoga and Alternative ...