मोहम्मदी/खीरी। विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने रामलीला मैदान स्थित कार्यालय में अपने कार्यकाल के 4 वर्ष की उपलब्धियां गिनाई। इस अवसर पर मोहम्मदी विधानसभा के सभी मंडल अध्यक्ष जिला उपाध्यक्ष ब्लाक प्रमुख सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए विधायक ने कहा प्रदेश सरकार को 4 वर्ष व केंद्र सरकार को 6 वर्ष हो गए हैं 6 वर्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को मजबूत स्तंभ की तरह खड़ा किया है, सभी योजनाएं समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाई जा रहे हैं.
वहीं प्रदेश सरकार ने कानून व्यवस्था के क्षेत्र में बहुत सुधार किया गया है। डकैती चोरी अपहरण उद्योग खत्म हो गए हैं, अपराधी प्रदेश छोड़कर भाग गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कई नए एयरपोर्ट बने हैं 36 नए मेडिकल कॉलेज बने हैं। प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज बनाने की योजना है बंद चीनी मिलें चलाई गई हैं। अभ्योदय योजना के माध्यम से अब गरीबों के बच्चे भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां कर सकेंगे।
अपनी विधानसभा में हुए कार्यों का विवरण देते हुए उन्होंने कहा कि लगभग 81 किलोमीटर सड़कों का चौड़ीकरण कार्य प्रगति पर है। 180 सड़कों का लगभग 230 किलोमीटर लेपन कार्य करा दिया गया है। वहीं 70 किलोमीटर नई सड़कों का कार्य स्वीकृत है स्वास्थ्य के क्षेत्र में मोहम्मदी व पसगवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को एक-एक एक्स-रे मशीन उन्होंने अपनी निधि से मुहैया कराई है। वहीं विचपरी में नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बन रहा है। विधानसभा में 40 हजार आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं, जन औषधि केंद्र खोला गया है, आरोग्य मेला लगता है, बाबा जंगली नाथ को पर्यटन स्थल घोषित करके 50लाख रुपए स्वीकृत कराया है, क्षेत्र में लगभग 22 आंगनबाड़ी केंद्र बनाए जा चुके हैं, 36 गांवों को पाइप द्वारा स्वच्छ पानी पहुंचाने का कार्य स्वीकृत हो चुका है।
उन्होंने कहा कि बिजली के क्षेत्र में काफी कार्य हुआ है चार नए पावर हाउस बनाए गए हैं। ग्राम सुखबसा और उचौलिया में एक पावर हाउस स्वीकृत है, शत प्रतिशत गांव व मजरों में विद्युतीकरण पूरा हो गया है, ट्यूबवेल कनेक्शन खोल दिये गए हैं, 18 से 22 घंटे बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है, शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हुई है, मोहम्मदी व पसगवां के 30 विद्यालय कान्वेंट हुए हैं, मियांपुर दरियाबाद पलिया फरेंदा व दुवहा प्रदेश सरकार की प्रेरणा मैगजीन में छापे गए हैं, मियांपुर कॉलोनी का विद्यालय भारत के स्वच्छता पोर्टल पर उपलब्ध है, ब्लॉक संसाधन केंद्र जिले में एक नंबर पर है, 30 विद्यालयों में 42 इंच टीवी से स्मार्ट क्लास चलाये जा रहे है।
विधायक ने बताया कि विधानसभा के लगभग 80हजार किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ दिया जा रहा है। प्रत्येक ग्राम ओडीएफ हो गया है विधानसभा में लगभग 12 हजार आवास बन चुके हैं। शहरी आवास के अंतर्गत बरबर में 3500 व मोहम्मदी में 2700 शहरी आवास दिए गए हैं। 100 पंचायत भवनों का निर्माण कार्य कर दिया गया है। विधानसभा में 10 गोशालाओं का निर्माण पूर्ण हो चुका है। बरबर में कान्हा गौशाला का लगभग एक करोड़ साठ लाख रुपए से निर्माण कराया गया है। बरबर में एमआरएफ सेंटर बनाया गया है। विधानसभा क्षेत्र में 6 बार मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम संपन्न कराए गए हैं।
उन्होंने बताया कि गरीब व्यक्तियों को इलाज के लिए मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से लगभग डेढ़ करोड़ रुपए स्वीकृत कराया जा चुका है. विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने क्षेत्र के किसानों से अपील किया कि वह पर्यावरण को सुरक्षित रखें साठा धान ना लगाएं जिससे कि जलस्तर बना रहे. उन्होंने कहा कि वह गोमती की दशा से चिंतित हैं। और विधानसभा में यह प्रश्न उठा चुके हैं कि गोमती को शारदा से जोड़ दिया जाए. इसके अलावा उन्होंने कहा कि मोहम्मदी को जिला बनाने अग्निशमन केंद्र बनवाने में ट्रामा सेंटर बनवाने के लिए वह अपना पूरा प्रयास कर रहे हैं।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष ज्योतिर्मय, बरतरिया ब्लॉक प्रमुख आशीष रस्तोगी, नगर मंडल अध्यक्ष सौरभ गुप्ता, राजापुर मंडल अध्यक्ष राम भरोसे वर्मा, बरबर मंडल अध्यक्ष मुकेश पांडे, पसगवां मंडल अध्यक्ष अमरीश तिवारी, बहादुर नगर मंडल अध्यक्ष अद्वैत कुमार सिंह, अनुज सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-सुखविंदर सिंह