Breaking News

आइए, जानते हैं किन उपायों से आप जल्दी वजन कर सकते हैं कम

कई बार ऐसा होता है कि बेहद व्यायाम  डाइटिंग करने के बाद भी आपका वजन कम नहीं हो पाता.  ऐसे में आप सोचने लग जाते हैं कि आखिर आप ऐसी क्या कमी कर रहे हैं, जिससे आपका वजन कम नहीं हो पा रहा है.  आइए, जानते हैं किन उपायों से आप जल्दी वजन कम कर सकते हैं-

 


खाने में कम कर करें ऑयल  घी की मात्रा 
अगर वजन कम करना चाहते हैं, तो सबसे पहले ऑयल खाना कम करें. तेल के हेल्दी विकल्प  लेना बेहतर आइडिया है. एक चम्मच घी या ऑयल में 135 कैलरी होती है, जो कि मैनेजेबल है. वजन कम करने के लिए आपको 1200 कैलरी प्रति दिन का बैलेंस बनाना होता है.
ब्राउन राइस खाना शुरु करें 
भले ही सफेद चावल आपको कितने भी पसंद हों, अगर आप वजन कम कर रही हैं तो इनका डायट में रहना बिल्कुल ठीक नहीं है. बेहतर होगा कि आप ब्राउन राइस लेना प्रारम्भ करें इसके आधे कप में 133 कैलरीज होती हैं वहीं वाइट राइस में 266 कैलरीज होती हैं.

अपने खाने की मात्रा सुनिश्चित करें 
दूसरी सबसे महत्वपूर्ण बात ध्यान रखें कि जब आप वजन कम करने के लिए कुछ खुद को कुछ चीजें खाने से रोकते हैं, तो इसका प्रभाव आपकी ऊर्जा पर पड़ता है  किसी दिन रोकते-रोकते आप ज्यादा खा लेते हैं.   इसलिए बेहतर होगा कि आप ये जरूर ध्यान रखें कि कितनी मात्रा में इसे खा रहे हैं.

खाने को कई हिस्सों में खाएं 
दिन में दो या तीन बार खाना खाने के बजाय खाने थोड़ा-थोड़ा खाना छह बार मं खाएं. स्नैक्स लेना बंद न करें बल्कि फ्राई के बजाय बेक या एयर फ्राई करें.

खाने के बाद वॉक करना न भूलें 
बहुत से लोग खाना खाने के बाद वॉक नहीं करते, अगर आप वजन कम करना चाहते हैं, तो खाने के बाद वॉक जरुर करें.

About Samar Saleel

Check Also

19 वर्षीय बॉडीबिल्डर की हार्ट अटैक से मौत, आप भी जाते हैं जिम तो भूलकर भी न करें ये गलतियां

हृदय रोग और हार्ट अटैक के मामले वैश्विक स्तर पर तेजी से बढ़ते हुए देखे ...