Breaking News

एक वोट वटवृक्ष के समान-डा सरिता मौर्य

 

चन्दौली ।जनपद में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को जनपद चंदौली के श्री खड़ेश्वरी स्वामी इंटर कॉलेज कैलावर में प्रमुख समाज सेविका डॉ सरिता मौर्य के द्वारा कॉलेज के बच्चों को मतदान के लिए जागरूक करते हुए सरल भाषा में समझाया कि कितना जरूरी है पढ़ाई करना उतना ही जरूरी है।

मतदान करना और मतदान हम तभी कर पाएंगे जब हम अपना वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराएंगे और भारत के भविष्य को चुन सकने का अधिकार प्राप्त होगा।हमारे एक वोट की कीमत एक वटवृक्ष के समान होती है।इस दौरान प्राचार्य विनोद सिंह,रीता सिंह यादव कमलेश चंद्र,ऊषा सिंह, मंजू यादव ,प्रवीण सिंह,रामदुलार प्रसाद व छात्र उपस्थित रहे है ।

रिपोर्ट – अमित कुशवाहा

About reporter

Check Also

75 करोड़ रुपये से होगा भीड़ प्रबंधन, अमेरिका और इटली के इन शहरों का भी नाम

काशी के भीड़ प्रबंधन का समाधान निकालने के लिए विश्व भर के इनोवेटर्स को आमंत्रित ...