लखनऊ। भारतीय लोधी महासभा ने वाराणसी में निर्माणाधीन पुल के गिरने से हुई मौतों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा के सामने एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। जिसमें महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप लोधी व भारतीय लोधी महासभा के उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने हादसे में मारे गये सभी लोगों की आत्मा शांति के लिए एक मिनट का मौन रखा, साथ ही मारे गये लोगों के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की।
ये भी पढ़ें:- Dogs को भगाने के लिए होगा टेंडर
लोधी महासभा के अध्यक्ष ने बताया
लोधी महासभा के अध्यक्ष दिलीप लोधी ने बताया कि जिन 18 निर्दोष नागरिकों की मृत्यू हो गई थी। प्रदेश सरकार ने उन्हें 5-5 लाख रूपये का मुआवजा दिया, उन सभी मृतकों के परिवार वालों को 20 लाख रूपये मुआवजा दिया जाये जिससे की मुतकों के परिवारों को आर्थिक संकट से राहत मिल सकें।
ये भी पढ़ें:- कर्नाटक विवाद को लेकर कांग्रेस ने फूंका अमित शाह का पुतला