Breaking News

उच्चशिक्षा मंत्री से मिले लुआक्टा प्रतिनिधि

लखनऊ। लुआक्टा का प्रतिनिधिमंडल लुआक्टा (Luacta) अध्यक्ष डा मनोज पांडेय एवं महामंत्री डा अंशु केडिया के नेतृत्व में उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय से उनके आवास पर मिला एवं शिक्षक समस्यायों, निदेशालय में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं निदेशालय को प्रयागराज से स्थानांतरित कर लखनऊ में किये जाने, वित्तीय वर्ष के अवसान की और अग्रसर होने एवं एरियर की ग्रांट अवमुक्त न होने सहित कई विन्दुओं पर वार्ता की तथा ज्ञापन सौंपा।

मर्द और औरत बराबर, फिर औरत कमज़ोर कैसे?

लुआक्टा

उच्च मंत्री ने वार्ता के सभी बिंदुओं को ध्यान से सुना एवं सकारात्मक निर्णय का आश्वासन दिया,एवं शिक्षक संगठन के साथ शीघ्र ही बैठक बुलाये जाने की बात कही। प्रतिनिधि मंडल में लुआक्टा अध्यक्ष एवं महामंत्री के अतिरिक्त उपाध्यक्ष डा तिर्मल सिह, कोषाध्यक्ष डा कीर्ति प्रकाश तिवारी, संयुक्त  सचिव डा मोहिसिन रजा, कला प्रतिनिधि डा हबीब, डा रामजी पाठक, डा ताज मोहहमद, डा सन्तोष सिह, डा सन्निवेश मिश्रा, आदि लोग शामिल रहे।

About Samar Saleel

Check Also

लखनऊ-गोरखपुर समेत छह रेलवे स्टेशनों पर मिलेगा हाईस्पीड इंटरनेट , साथ में लगाई जाएंगी गेमिंग मशीनें

🔊 खबर सुनने के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश के रेलवे स्टेशनों पर हाईस्पीड इंटरनेट ...