Breaking News

अब डेंगू के कहर से मिलेगी राहत, जल्द आएगा बचाव का टीका, ट्रायल शुरू

लखनऊ:  हर साल बारिश के बाद पूरा शहर डेंगू के कहर से जूझता है। जल्द ही इससे निजात मिलेगी। पोलियो, खसरा और टीबी के साथ अब डेंगू से बचाव का टीका भी होगा। केजीएमयू में इसका ट्रायल शुरू हो चुका है। परीक्षण में सफल पाए जाने पर इसका इस्तेमाल शुरू हो जाएगा।

केजीएमयू के संक्रामक रोग प्रभारी डॉ. डी हिमांशु ने बताया कि इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च ने संस्थान को ट्रायल के केंद्र के रूप में मान्यता दी है। आईसीएमआर ने इंडियन क्लीनिकल ट्रायल ऐंड एजुकेशन नेटवर्क के तहत एडवांस सेंटर फॉर क्लीनिकल ट्रायल के लिए केजीएमयू का चयन किया है। ट्रायल शुरू होने के बाद इन रिसर्च के आधार पर इलाज की प्रक्रिया और दवाओं का निर्माण हो सकेगा। इसी के तहत टीके का ट्रायल शुरू किया गया है। इस दौरान टीके का इस्तेमाल पहले जानवरों पर किया जाएगा। इसमें सफलता मिलने पर इसे इंसानों को लगाया जाएगा।

लिवर, संक्रमण और मस्तिष्क की दवाओं पर चल रहा ट्रायल
केजीएमयू में इस समय संक्रामक रोग, न्यूरोलॉजी और लिवर की बीमारियों पर क्लीनिकल ट्रायल चल रहा है। आईसीएमआर से नाम मांगे जाने के बाद केजीएमयू ने इन विभागों के नाम भेजे थे। अगले चरण में अन्य विभाग तथा दवाओं पर ट्रायल शुरू किया जाएगा।

About News Desk (P)

Check Also

एक माह में पांच करोड़ का ओआरएस पी गए मुरादाबाद के लोग, भीषण गर्मी का दिखा असर, बाजार में 20% बढ़ी डिमांड

मुरादाबाद:  मुरादाबाद जिले में पिछले एक माह से तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे नहीं ...