Breaking News

लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र अनुज कुमार यादव का नेशनल डिफेंस एकेडमी में चयन

लखनऊ विश्वविद्यालय के सिविल इंजीनियरिंग के छात्र अनुज कुमार यादव का चयन “नेशनल डिफेंस एकेडमी” में हुआ है। अनुज ने 10 अप्रैल 2022 को आयोजित एनडीए 149 परीक्षा में शामिल हुए और 18 अगस्त, 2022 को #एसएसबी द्वारा बैंगलोर में साक्षात्कार को पास कर ऑल इंडिया रैंक 196 हासिल की।

उन्हें भारतीय नौसेना में ए ग्रेड अधिकारी के रूप में चुना गया है और पुणे, महाराष्ट्र में ‘नेशनल डिफेंस एकेडमी’ में 4 साल के प्रशिक्षण के लिए उनको चयनित किया गया है। अपना प्रशिक्षण कार्यकाल सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद उन्हें एक अधिकारी के रूप में नियुक्त किया जाएगा।

वह एक रक्षा पृष्ठभूमि वाले परिवार से ताल्लुक रखते हैं और उनके पिता और दादा ने सेना और नौसेना में देश के लिए सेवा की है। लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय एवं इंजीनियरिंग संकाय के डीन प्रो. एके सिंह ने अनुज को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की|

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...