Breaking News

लखनऊ की बेटी तनुश्री ने बढ़ाया मान, चाइना में जीता सिल्वर मेडल, परिजनों सहित शिक्षकों ने दी बधाई

चीन के जिंगशान में आयोजित फोर्थ वर्ल्ड जूनियर साफ्ट टेनिस प्रतियोगिता में लखनऊ की बेटी व शहर के रघुकुल विद्यापीठ की छात्रा तनुश्री पांडेय ने सिल्वर मेडल हासिल किया है। 21 वर्षीय तनुश्री की उपलिब्ध पर परिजनों, शिक्षकों व सहपाठियों ने बधाई दी है।

भारतीय एमेच्योर सॉफ्ट टेनिस महासंघ की ओर से चीन के जिंगशान में एक से छह नवंबर तक चल रही प्रतियोगिता में तनुश्री पांडेय हिस्सा ले रही हैं। लखनऊ के रायबरेली रोड वृंदावन उतरेठिया निवासी अनिल पांडेय और नीलम पांडेय की बेटी तनुश्री शुरू से ही टेनिस खेलती रही हैं। चीन में आयोजित प्रतियोगिता में महिलाओं के एकल स्पर्धा में उन्होंने लीग मुकाबलों में विपक्षी देशों की खिलाड़ियों को शिकस्त दी। सेमीफाइनल में उनका मुकाबला जापान की खिलाड़ी से हुआ। जिसमें उन्होंने 4-3 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

फाइनल मुकाबले में उनकी भिड़ंत चाइना ताइपे की खिलाड़ी चियांग मिन यू से हुई। रोमांचक मुकाबले में चियांग मिन यू ने 4-3 अंतर से जीत दर्ज की। तनुश्री को सिल्वर मेडल दिया गया। इसके पहले भी वह कई प्रतियोगिता में मेडल जीत चुकी हैं। तनुश्री के पिता अनिल पांडेय व्यवसाई हैं। जबकि मां गृहिणी हैं। उनका छोटा भाई अभी पढ़ाई कर रहा है। पिता ने बताया कि पिछले 15 वर्ष से तनुश्री टेनिस खेल रही हैं। उनका सपना ओलंपिक में मेडल प्राप्त करना है। वहीं तनुश्री गोंडा के रघुकुल महिला विद्यापीठ में स्नातक तृतीय वर्ष की छात्रा हैं। तनुश्री पहले भी विभिन्न प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुकी हैं।

About News Desk (P)

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...