Breaking News

बस चालक व बोलेरो चालक की गुंडई से गोमती पुल पर लगा घंटों जाम

मोहम्मदी खीरी. डग्गामार वाहन चालकों की लापरवाही का खामियाजा अक्सर राहगीरों को भुगतना पड़ता है।ऐसा ही एक मामला मोहम्मदी इलाके में गोमती नदी पुल पर देखने को मिला। जहां बस और जीप चालक की लापरवाही से घंटों जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। यह पहला मामला नही है जब इस पुल पर जाम लग जाता हो,गाड़ियों के जल्दी निकलने की होड़ में अक्सर यहां जाम लग जाता है। कई बार तो नौबत मारपीट तक पहुंच जाती है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार को मोहम्मदी की ओर से आ रही थी बस(UP27T6207) जोकि गोला की तरफ जा रही थी,वहीं सामने से आ रही बोलेरो (UP31S3234) जोकि मोहम्मदी की तरफ जा रही थी। उक्त दोनों गाड़ियों के चालक ने जल्दीबाजी दिखाते हुए गोमती पुल पर गाड़ी एक दूसरे के आमने-सामने लाकर खड़ी कर दी। एक गाड़ी के निकले के लिए बने पुल पर दोनों गाड़ियों के पहुंचने से वहाँ जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी। लोगों के लाख समझाने के बाद भी दोनों गाड़ियों के ड्राइवर अपनी अपनी गाड़ियां पीछे करने को राजी नही हुए। इस बीच दोनों गाड़ियों के चालक एक दूसरे से गाड़ी पीछे करने को लेकर घंटों नोकझोंक करते रहे। जब लोगो ने समझाने के बावजूद भी दोनों नही माने तो राहगीरों ने इसकी सूचना कोतवाली प्रभारी गुलाब शंकर पांडे को दी। सूचना पाकर कोतवाली प्रभारी ने तत्काल फोर्स भेजकर जाम को खुलवाया।

संकलन: सुखविंदर सिंह कम्बोज

About Samar Saleel

Check Also

बदायूं के इस गांव में लगती है सपेरों की महापंचायत, हल किए जाते हैं देशभर से आए विवाद

Badaun। अपने अलग मिजाज के लिए चर्चित बदायूं जिले के हरपालपुर गांव (Harpalpur Village) में ...