Breaking News

मदरसा मैनेजर एसोसियेशन ने जितेंद्र सिंह पटेल का समर्थन किया

वाराणसी खंड शिक्षक एमएलसी के चुनाव में वाराणसी मदरसा मैनेजर एसोसिएशन ने श्री जितेंद्र सिंह पटेल को समर्थन दिया है। एसोसिएशन की एक बैठक आज मदरसा मतिउल उलूम कमल गड़ा पीली कोठी मैं आयोजित की गई।

बैठक में उपस्थित सभी मदरसों के मैनेजर ने श्री जितेंद्र पटेल के समर्थन में मत और समर्थन देने की बात कही। बैठक में घोषणा की गई कि मदरसा एसोसिएशन तन मन धन से श्री जितेंद्र पटेल को विधान परिषद में भेजने के लिए कटिबद्ध है।

समर्थन देने वाले मैं नजरों ने प्रमुख रूप से हाजी मंजूर साहब, अखलाक अहमद, शहाबुद्दीन लोदी, आलमगीर सिद्दीकी, गुलजार अहमद, फखरुद्दीन, अब्दुल रफीक, जाहिद रजा अंसारी, सहित आदि मैनेजर मौजूद थे।

रिपोर्ट-जमील अख्तर

About Samar Saleel

Check Also

यूपी सरकार के मंत्री बोले- वोटबैंक के चक्कर में अपने कुल को कलंकित और पुरखों को लज्जित कर रहे अखिलेश

Lucknow। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) द्वारा पिछले दिनों गौशालाओं को ...