Breaking News

AAP : अवध कार्यकारणी में बड़ा फेरबदल

लखनऊ। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रविवार को AAP आम आदमी पार्टी अवध प्रांत कार्यकारणी की महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसमें प्रांतीय कार्यकारणी के सभी पदाधिकारी शामिल हुए और सर्वसम्मती से संगठन में कुछ फेरबदल किया गया।

AAP : विपिन बालियान बने लखनऊ प्रभारी

अवध प्रान्त अध्यक्षा ब्रजकुमारी ने बताया कि रविवार को हुई बैठक में संगठन की समीक्षा की गई और संगठन को बूथ लेवल तक प्रभावी बनाने के लिए कुछ फेरबदल किया गया। उन्होंने बताया कि पार्टी के वरिष्ठ नेता विपिन बालियान, लखीमपुर के जिला अध्यक्ष वलीम खान, औरेया के जिला अध्यक्ष डॉ अजय गुप्ता, उन्नाव के सहप्रभारी स्नेह अग्निहोत्री, रायबरेली के सहप्रभारी इकबाल हुसेन रिजवी, श्रावस्ती के सहप्रभारी गजनफर जाफरी को अवध प्रांत कार्यकारणी में लिया गया।

उन्होंने बताया की कार्यकारणी के पदाधिकारियों को अलग-अलग जिलों के प्रभार की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई। जिसमें विपिन बालियान को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देते हुए लखनऊ, बाराबंकी का जिला प्रभारी बनाया गया। इसके साथ ही ब्रजेश तिवारी ( जनपद-गोंडा), अनुज पाठक ( जनपद-सीतापुर, लखीमपुर), वेदप्रकाश (कानपुर देहात), डॉ एस पी सिंह ( कनौज, फर्रुखाबाद), राजबहादुर सिंह (इटावा ), स्नेह अग्निहोत्री ( उन्नाव), इकवाल हुसेन रिजवी (हरदोई), गजनफर जाफरी ( श्रावस्ती, बलरामपुर), वलीमखान ( बहराइच) डॉ सचींद्र वर्मा ( फैजाबाद), डॉ अजय गुप्ता ( कानपुर शहर), को जिला प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई। इसके साथ ही इमदाद इमाम (रायबरेली), दीपक (अमेठी), मो. सईद (अंबेडकर नगर) को जिला सहप्रभारी बनाया गया।

लखनऊ जनपद में सोशल मीडिया का काम देख रहे नजरुल हक का कद बढ़ाते हुए अवध प्रांत का सोशल मीडिया सहप्रभारी बनाया गया। प्रकोष्ठों का विस्तार करते हुए प्रांतीय अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का प्रभारी इकवाल हुसेन रिजवी और अनुसूचित/ अनसूचित जनजाति प्रकोष्ठ का अध्यक्ष राजेन्द्र राजसी को नियुक्त किया गया।

प्रांतीय सचिव ब्रजेश तिवारी ने बताया कि सभी जिला प्रभारियों को एक माह के अंदर विधानसभा, वार्ड, ब्लाक और बूथ तक संगठन विस्तार करने का लक्ष्य दिया गया इसके बाद सभी जिलों में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यूपी प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह के कार्यक्रम लगाये जायेंगे।

About Samar Saleel

Check Also

बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल

रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...