Breaking News

महिलाओं के गले से चेन छीनकर भागने वाला गिरफ्तार,बरामदकी मोटरसाइकिल…

लखनऊ। थाना आशियाना पुलिस टीम द्वारा महिलाओं के गले की चेन छीनकर भाग जाने वाले 25 हजार रुपए के इनामिया शातिर गैंगेस्टर अभियुक्त विक्की उर्फ विवेक व उसके सहअभियुक्त लुटेरे को किया गया गिरफ्तार। साथ ही उनके कब्जे से लूट की एक प्की चेन व घटना में प्रयुक्त चोरी की मोटरसाइकिल बरामद किया है।

कोतवाली आशियाना बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ था। अभियोग उपरोक्त में पांच नंबर कोप्रकाश में आये अभियुक्तगण वसीम उर्फ आरिफ पुत्र मोहम्मद दीन, मनीष सोनी उर्फ आदित्य सोनी पुत्र विजय कुमार सोनी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा चुका है,। मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये वांछित अभियुक्त विवेक उर्फ विवेक कनौजिया पुत्र संतोष कुमार कनौजिया निवासी कटरा विजन बेग चौपटिया थाना साअदतगंज के विरूद्ध मुकदमा दर्ज था।

इसकी गिरफ्तारी के लिए डीसीपी पूर्वी ने पचीस हजार का इनाम घोषित किया था। अभियुक्त की तलाश में आज टीम लगी थी तभी मुखबिर खास की सूचना पर देवीखेडा मोड उक्त व्यक्ति खड़े हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अभियुक्त विक्की उर्फ विवेक कनौजिया, गोलू तिवारी उर्फ सुरजीत तिवारी पुत्र शिव शंकर तिवारी को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से एक चेन व घटना में प्रयुक्त चोरी की बाइक पुलिस ने बरामद किया।बरामद चेन थाना पीजीआई और बाइक सुशांत गोल्फ सिटी से चोरी की गई थी। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।

About News Desk (P)

Check Also

भाषा विवि के फार्मेसी में एडमिशन का मौका

लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग में एडमिशन का अवसर दिया गया ...