Breaking News

मानवाधिकार जनसेवा परिषद ने कुड़िया घाट पर किया मूर्तियों का विसर्जन 

लखनऊ। मानवाधिकार जनसेवा परिषद भगवान की मूर्तियों के सम्मानजनक ढंग से विसर्जन के कार्य कर रहा है। इसी क्रम में आज भी मानवाधिकार जनसेवा परिषद के द्वारा लौलाई, चिनहट तथा इंदिरा नगर क्षेत्र से एकत्रित 12 बोरों में हजारों की संख्या में मूर्तियों को सम्मानजनक ढंग से विसर्जन किया गया।

मूर्तियों के विसर्जन में मानवाधिकार जनसेवा परिषद के अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार शर्मा, रितेश शर्मा, अर्थ शर्मा, महिला प्रकोष्ठ की रेखा शर्मा, विभा विनोद, नीलम मिश्रा सहित अन्य लोगों ने सक्रिय भूमिका निभाई।

मानवाधिकार जनसेवा परिषद के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की एक बैठक भी विवेक खण्ड, गोमतीनगर, लखनऊ स्थित कार्यालय पर सम्पन्न हुई जिसमें अहिंसा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार राजपूत भी सम्मिलित हुए। बैठक में दिल्ली में एक युवती की नृशंस हत्या की घटना निन्दा की गई तथा मांग की गई कि अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए तथा धर्म परिवर्तन की बढ़ रही घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु कड़े कदम उठाए जाने चाहिए।

बैठक में मानवाधिकार जनसेवा परिषद के अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार शर्मा, अहिंसा दल के राजकुमार राजपूत, रेखा शर्मा, नीलम मिश्रा, रेनू तिवारी, प्रीति सिंह, अजय पाण्डेय, लवलेश कुमार, विभा विनोद, मेनका उपाध्याय, कुसुम वर्मा, शालिनी श्रीवास्तव, बीना सिंह, शालिनी सिंह, आदर्श श्रीवास्तव, अनमोल वर्मा, सुधा सिंह सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

About Samar Saleel

Check Also

उच्चशिक्षा हेतु सीएमएस छात्रा यूनिवर्सिटी कालेज लंदन में चयनित

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल गोमती नगर द्वितीय कैम्पस के इण्टरनेशनल कैम्ब्रिज सेक्शन की छात्रा नव्या ...