Breaking News

मनोहर जी ने हरियाणा की छवि को किया मजबूत

 हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना मैनिफेस्टो जारी कर दिया है बीजेपी ने इसे संकल्प पत्र का नाम दिया है किसानों की आमदनी दोगुनी करने  लाखों युवाओं को कौशल सीखाने समेत कई वादे किए हैं चंडीगढ़ में बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा  मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने संकल्प पत्र जारी किया

इस मौका पर जेपी नड्डा ने बोला कि आज हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए संकल्प पत्र जारी हुआ है बहुत अधिक मेहनत करके  गंभीरता से आधारभूत स्तर पर लोगों के विचारों के आधार पर इसे तैयार किया गया है नड्डा ने बोला कि, ‘गत पांच सालों में मनोहर जी ने हरियाणा की छवि को मजबूत किया है उन्होंने हरियाणा की सियासी संस्कृति को बदल दिया है आज हरियाणा करप्शन मुक्त, विकास युक्त है  यहां परादर्शी सरकार देने का कार्य मुख्यमंत्री खट्टर ने किया है ‘

संकल्प पत्र में किए गए प्रमुख वादे:-

-2022 तक किसानों की आमदनी दोगुना करने का लक्ष्य
-युवा विकास  स्वरोजगार नामक एन नए मंत्रालय का गठन करना
-500 करोड़ रुपये खर्ज कर 25 लाख युवाओं को कौशल प्रदान करना
-ट्यूबवेल शिफ्टिंग पॉलिसी तैयार करना
-सभी कार्यशील, दुधारू पशओं को बीमा के दायरे में लाना
-राज्य में बड़ी डेरियों को बढ़ावा देना
-सभी पशुओं को पहचान टैग देकर उनकी आईडी सुनिश्चित करना
-राज्य में प्रत्येक ब्लॉक में मोबाइल पशु चिकित्सा सेवा प्रदान करना

About News Room lko

Check Also

अविवि ने रामनवमी के दिन तुलसी उद्यान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया

• 200 से अधिक श्रद्धालुओं का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरित की गई अयोध्या। ...