Breaking News

दिल्‍ली तथा बाडमेर के बीच सप्‍ताह में 25 मार्च से, दो दिन चलेगी एक नई सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस रेलगाड़ी

लखनऊ। रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे 25 मार्च से दिल्‍ली जं. तथा बाडमेर के बीच सप्‍ताह में दो दिन चलने वाली एक नई सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस रेलगाडी संख्‍या 20487/20488 का शुभारम्‍भ किया जा रहा है। दिल्‍ली जं0-बाडमेर (सप्‍ताह में दो दिन) सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस रेलगाड़ी की नियमित सेवा दिनॉंक 25 मार्च से दिल्‍ली जं0 से प्रत्‍येक शुक्रवार और मंगलवार को दोपहर 03.40 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन सुबह 06.30 बजे बाडमेर पहुँचेगी।

वापसी दिशा में बाडमेर-दिल्‍ली जं0 (सप्‍ताह में दो दिन) सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस रेलगाड़ी को नियमित सेवा 28 मार्च से बाडमेर से प्रत्‍येक सोमवार और गुरुवार को रात्रि 09.40 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन दोपहर 12.35 बजे दिल्‍ली जं0 पहुँचेगी।

वातानुकूलित, शयनयान तथा सामान्‍य श्रेणी के डिब्‍बों वाली 20487/20488 दिल्‍ली जं0 बाडमेर-दिल्‍ली जं0 (सप्‍ताह में दो दिन) सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस रेलगाड़ी मार्ग में उतरलाई, बलोतरा, समदड़ी, लूनी, जोधपुर जं0, मेडता रोड, डेगाना जं0, मकराना जं0, फुलेरा जं0, जयपुर, गॉंधीनगर जयपुर, दौसा, अलवर,रेवाड़ी जं0, गुडगॉंव तथा दिल्‍ली छावनी स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

रिपोर्ट-दयाशंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

लघु उद्योग भारती ने मनाया अपना 30 वां स्थापना दिवस

लखनऊ। लघु उद्योग भारती सूक्ष्म लघु उद्योगों का एक मात्र अखिल भारतीय संगठन है। “उद्योग ...