हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव दिखा। मंगलवार को कारोबारी सेशन के बाद घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स हरे निशान पर बंद होने पर सफल रहे हालांकि उन्होंने अपने दिनभर की बढ़त गंवा दी।
मंगलवार को बाजार में पूरे दिन मजबूती बनी रही पर आखिरी सेशन में बड़ी बिकवाली के कारण सेंसेक्स और निफ्टी ने मजबूती गंवा दी और मामूली बढ़त के साथ ही बंद हो पाए। मंगलवार को सेंसेक्स 30.99 (0.04%) अंकों की बढ़त के साथ 71,386.21 के स्तर पर जबकि निफ्टी 31.85 (0.15%) अंकों की मजबूती के साथ 21,544.85 के लेवल पर बंद हुआ।