Breaking News

अनुपमा को जान से मारने के लिए माया ने बनाया प्लान , अब क्या करेगा अनुज

कल रात का एपिसोड काफी अहम होने वाला है। कल के एपिसोड में अनुपमा में बड़ा ट्विस्ट देखने को मिल सकता है। अभी तक आपने देखा कि कैसे कपाड़िया मेंशन में अनुपमा के फेयरवेल के दौरान माया खूब ड्रामा करती है, जिसकी वजह से अनुपमा की मां उसे थप्पड़ तक रसीद कर देती है।

आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि माया गुस्से में अपने कमरे में जाती है और गुस्से में अनुपमा को जान से मारने का प्लान करती है। माया तय करती है कि वो अनुपमा को कार से टक्कर मार देगी। इसके बाद वो कार में बैठती है और कहती है- ‘तुम्हारी जिंदगी खत्म होगी, तो ही मेरी जिंदगी की शुरुआत होगी।’ इसके बाद वो तेजी से कार को अनुपमा की ओर ले जाती है और ये देख अनुपमा चीख पड़ती है। ऐसे में आगे क्या होगा, ये वाकई दिलचस्प होगा।’

वहीं अनुज भी माया को खूब सुनाता है। इन सबके बाद माया का दिमाग बहुत खराब हो जाता है। ऐसे में आने वाले एपिसोड में वो क्या करेगी, आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं।

 

About News Room lko

Check Also

अंशुमान सिंह राजपूत: 2024 का लकी स्टार

2018 में मल्टी स्टारर फिल्म “बार्डर” से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता अंशुमान ...