Breaking News

अभिनेता मोहित मारवाह के घर गूंजी किलकारी, अंतरा मोतीवाला ने बेटे को दिया जन्म, 2018 में हुई थी दोनों की शादी

भिनेता मोहित मारवाह (Mohit Marwah) और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अंतरा मोतीवाला (Antara Motiwala) के घर दूसरी बार किलकारी गूंजी है। अंतरा ने इस बार बेबी बॉय को जन्म दिया है। अनिल कपूर के भतीजे मोहित मारवाह और टीना अंबानी की भांजी अंतरा की शादी साल 2018 में हुई थी।

याद दिला दें कि अंतरा ने ‘लैक्मे फैशन वीक’ में प्रेग्नेंसी के साथ रैंप वॉक किया था और उसके बाद ही उनकी प्रेग्नेंसी की खबरें वायरल हुई थीं। अंतरा के फैन्स उसके बाद से ही गुड न्यूज का इंतजार कर रहे हैं।

एक जुलाई को अंतरा ने बेटे को जन्म दिया और परिवार ने 2 जुलाई 2023 को बच्चे के आगमन की घोषणा की। इसके बाद साल 2021 में कपल के घर पर पहली बार किलकारी गूंजी थी। वहीं इसके बाद अब 1 जुलाई को अंतरा ने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है।

 

About News Room lko

Check Also

स्पीलबर्ग की ‘जॉज’ पर बन रही है डॉक्यूमेंट्री, जियो के शार्क फेस्ट 2025 में ‘जॉज @50’ का होगा प्रीमियर

हॉलीवुड के महान निर्देशक स्टीवन स्पीलबर्ग की फिल्म ‘जॉज’ 20 जून 1975 में रिलीज हुई ...