Breaking News

लोकसभा चुनाव पर मायावती की मीटिंग आज, चलाएंगी ये अभियान

यूपी में सपा और कांग्रेस से गठबंधन या तीसरा मोर्चा, किधर जाएगी बसपा? मायावती ने बुधवार को अहम बैठक बुलाई है। इसमें उत्तर प्रदेश व देश में तेजी से बदल रहे राजनीतिक हालात, उससे संबंधित खास घटनाक्रमों व समीकरणों के साथ ही आगामी लोकसभा आम चुनाव की तैयारियों आदि पर चर्चा करेंगी।

इसमें बसपा यूपी स्टेट, सभी मंडल और सभी जिला स्तर के वरिष्ठ पदाधिकारियों को बुलाया गया है। सूत्रों का कहना है कि मायावती इस बैठक में लोकसभा चुनाव में गठबंधन या अकेले चुनाव लड़ने की स्थिति भी साफ कर सकती हैं।

खराब काम वाले मंडल प्रभारियों पर गाज भी गिर सकती है। सामूहिक बैठक के बाद वह अलग-अलग मंडलों की बैठक करेंगी। इसी दौरान मंडल प्रभारियों द्वारा दिए जाने वाले नामों पर विचार-विमर्श होगा। सूत्रों का कहना है कि कुछ उम्मीदवारों के नामों पर मुहर भी लग सकती है।

प्रदेश कार्यालय में आयोजित होने वाली बैठक में संगठन विस्तार और गांव चलो अभियान की समीक्षा करेंगी। इसमें मंडलवार इसकी प्रगति की जानकारी प्राप्त करेंगी। इसी के साथ ही वह लोकसभा चुनाव के लिए मंडलवार चल रही तैयारियों के बारे में भी चर्चा करेंगी।

About News Room lko

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...