Breaking News

महापौर ने अवध अपार्टमेंट में वैक्सीनेशन सेंटर का किया उदघाटन

लखनऊ। महापौर संयुक्ता भाटिया ने इंदिरा नगर स्थित आम्रपाली अवध अपार्टमेंट में वैक्सीनेशन सेंटर का उदघाटन किया एवं टीकाकरण के लिए आये लोगों का उत्साहवर्धन भी किया। इस अवसर पर बोलते हुए महापौर ने कहा कि वैक्सिनेशन ही कोरोना से एक मात्र बचाव है।

सरकार वृहद स्तर पर वैक्सिनेशन अभियान चला रही है, जगह जगह पर कैम्प लगाए गए है। जैसा कि लोग कयास लगा रहे है कि कोविड की तीसरी लहर आ सकती लेकिन हमें उससे पहले अपना अपना टीकाकरण करवा लेना चाहिए।

टीकाकरण हम सब की सुरक्षा के लिए आवश्यक है। वैक्सिनेशन से ही कोरोना की तीसरी वेव को रोका जा सकता है, इसलिए सभी लोग केंद्रों पर पहुँच कर वैक्सीन अवश्य लगवाएं। इस दौरान महापौर ने टीकाकरण कर रहे चिकित्सकों को माला पहनाकर सम्मानित भी किया।

इस अवसर पर महापौर संग भोजपुरी समाज के अध्यक्ष प्रभनाथ राय, कैनविज टाइम्स के प्रधान संपादक राकेश पाण्डेय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

मस्जिद के अंदर सर्वे.. बाहर जुटने लगी थी भीड़, चंद पलों में चारों तरफ से बरसे पत्थर

संभल जिले में जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान रविवार को बड़ा बवाल खड़ा ...