लखनऊ। महापौर संयुक्ता भाटिया एवं नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में कुड़िया घाट तथा गोमती नदी में विशेष सफाई अभियान चला कर गोमती नदी की सफाई कराई गई।
इससे पूर्व भी गोमती नदी की सफाई हेतु निरंतर अभियान चलाया जाता रहा है। इस सफाई अभियान में अपर नगर आयुक्त डॉ अर्चना द्विवेदी के साथ समस्त जोनल अधिकारी व अधिशाषी अभियन्ता अपने अपने जोनल गैंग एवम् 110 वार्ड चैम्पियन के साथ लगभग 250 सफाई कर्मी सहभागी हुए।
उक्त कार्य में 3 फासी मशीन, रोबोट एवं 5 नाव के माध्यम से जलकुंभी गोमती नदी से निकली गई। इस दौरान पांच ट्रक जलकुंभी निकाली गई, जिसको मेहंदी घाट के पास गड्ढा बनाकर कंपोस्टिंग हेत जमीन में गाड़ा गया जिसका उपयोगी खाद तैयार होता है।
इसके अतिरिक्त गोमती नदी बंधे के दोनों तरफ पाटा नाला से आगे आधे किलोमीटर तक दोनों तरफ झाड़ियों पॉलिथीन तथा अन्य गंदगी की सफाई कराई गई। यह अभियान कल भी चलाया जाएगा।