Breaking News

AKTU: एमबीए और एमसीए की परीक्षा शुरू, पहले दिन दूसरी पाली में हुई परीक्षा

लखनऊ। डाॅ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) में शुक्रवार से एमबीए और एमसीए वर्ष के विषम तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा शुरू हो गयी। पहले दिन दूसरी पाली में 13906 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जबकि 196 ने परीक्षा छोड़ दी। वही 4 परीक्षार्थी नकल करते पकड़े गए।

नकलविहीन परीक्षा के लिए केंद्रों पर सीसीटीवी लगाये गये हैं। वहीं हर केंद्र पर दो ऑब्जर्वर भी तैनाती की गयी है। जिससे कि परीक्षा की शुचिता बनी रहे है। कुलपति प्रो आलोक कुमार राय ने शुचितापूर्ण परीक्षा कराने का निर्देश दिया है।

मिड डे मील योजना: कुपोषण से बचाने वालों के बच्चे खुद कुपोषण का शिकार ना हो जाएं!

उन्होंने पहले दिन की परीक्षा पर नजर रखी और अधिकारियों से जानकारी भी ली। वहीं, दूसरी पाली दोपहर ढाई बजे से शुरू हुई। इस दौरान परीक्षा केंद्रों के मुख्य द्वार पर परीक्षार्थियों की गहन चेंकिंग के बाद ही अंदर जाने दिया गया।

आपको बता दें कि परीक्षा के लिए 23 जनपदों में 58 केंद्र बनाये गये हैं। परीक्षा में करीब 15 हजार परीक्षार्थी बैठेंगे। लखनउ में परीक्षा के लिए पांच केंद्र बनाये गये हैं। यह परीक्षा एक मार्च तक चलेगी।

तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालयी खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन

About Samar Saleel

Check Also

लघु उद्योग भारती ने मनाया अपना 30 वां स्थापना दिवस

लखनऊ। लघु उद्योग भारती सूक्ष्म लघु उद्योगों का एक मात्र अखिल भारतीय संगठन है। “उद्योग ...