Breaking News

मेरठ पुलिस ने 25 करोड़ के पुराने नोट बरामद किए

नई दिल्ली। मेरठ पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 25 करोड़ की पुरानी करेंसी बरामद किया है। परतापुर थाना इलाके के राजकमल एन्क्लेव में प्रापर्टी डीलर और बिल्डर संजीव मित्तल के मकान में बने एक ऑफिस से लगभग 25 करोड़ रुपए की पुरानी करेंसी बरामद की है। जिसमें एक हजार और पांच सौ के पुराने नोट पाये गये।

उन्होंने बताया कि पुरानी करेंसी को बदलने के लिए यहां बात चीत चल रही थी। जिसका मामला लीक होने के बाद पुलिस ने छापेमारी की थी। जिसमें चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। यह नोटबंदी के बाद सबसे बड़ी रिकवरी है। जिसे 10 कट्टों में छुपाकर रखा गया था।

कम्पनी के ज़रिये आरटीजीएस

यह पैसा प्रॉपर्टी डीलर संजीव मित्तल का है, जो पुलिस का छापा पड़ते ही फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक दिल्ली के एक व्यक्ति के जरिए कमीशन पर पुराने नोट बदलने का सौदा किया गया था। लेकिन मामले के लीक होने के बाद पकडे गये एक शख्स ने बताया कि उन्हें इस संबंध में ज़्यादा जानकारी नहीं है और ये पैसा संजीव मित्तल का है और वो इस पैसे को एक नामी तेल कम्पनी के ज़रिये आरटीजीएस करना चाहते थे।

About Samar Saleel

Check Also

‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...