Breaking News

दबंगों ने महिला समेत चार का फोड़ा सिर

लखनऊ- राजधानी के चिनहट थानाक्षेत्र के पपनामऊ गांव में ग्राम सभा की दो बीघा जमीन की कब्जेदारी को लेकर दो पक्ष आपस मे भिड़ गए । आरोप है की गाँव के ही कुछ दबंगों ने एक महिला समेत चार लोगो पर हमला बोल दिया । दबंगों ने सभी को पीटपीट कर लहूलुहान कर दिया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पपनामऊ गांव निवासिनी विमला यादव जानवरों को चारा देने के लिए खेत से लौट रही थी तभी गांव के ही इन्द्रदेव, राजेश, धीरेन्द्र, प्रवेश, पिन्टू, मनोज, अखिलेश, अनुज, अरविन्द और पंकज ने रोक दिया व जमीन की कब्जेदारी वापस देने की दबाव बनाने लगे । विरोध पर सभी बिमला के साथ बदसलूकी करने लगे । विमला की आवाज सुनकर उसके ​परिवार के बृजमोहन यादव, रोहित और महिपाल दौड़कर वहां पहुंचे और विरोध किया। इस पर इन्द्रदेव और उसके साथ मौजुद लोगों ने लाठी डंडों से सभी की पीटाई शुरू कर दी। इसके विरोध दूसरे पक्ष के लोगों ने रोकने का प्रयास किया। जबकि विमला यादव का पड़ोसी शिवम दूर खड़ा था और उसको इन्द्रदेव द्वारा फेंके गया पत्थर लग गया, जिससे शिवम भी घायल हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षो को थाने लायी व घायलों से समझौते का दबाव बनाने लगी । पुलिस पर आरोप है की चिनहट थाने का एक दारोगा आरोपियों के साथ मिलकर मामला रफा दफा करने मे लगा रहा परंतु मामला तूल पकड़ने पर चिनहट पुलिस ने सभी घायलों का मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही का दावा कर रही है ।

About Samar Saleel

Check Also

आर्थिक सहयोग में अव्वल, भारत ने जरूरतमंद देशों को दी 12,155 करोड़ रुपये की सहायता 

New Delhi,(शाश्वत तिवारी)। भारत ने जनवरी 2022 से जनवरी 2025 के दौरान विभिन्न जरूरतमंद एवं ...