Breaking News

तीन बार यूपी की सत्ता पर काबिज होने वाले ये दिग्गज नेता क्या इस बार कर पाएंगे यूपी में वापसी ?

देश का सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश है. साल 2022 में इस राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इस बार कौन सी पार्टी सत्ता में आएगी यह तो वक्त ही बताएगा. उत्तर प्रदेश की सबसे ज्यादा बार मुख्यमंत्री मायावती बनी हैं. मायावती 4 बार राज्य की मुख्यमंत्री बन चुकी हैं.

मायावती के नाम राज्य में 4 बार मुख्यमंत्री बनने का रिकॉर्ड है. मायावती पहली बार जून साल 1995 में मुलायम सिंह की पार्टी समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन तोड़ कर बीजेपी और अन्य दलों के समर्थन से पहली बार प्रदेश की मुख्यमंत्री बनी.

मायावती के बाद तीन नेताओं को तीन बार राज्य का मुख्यमंत्री बनने का अवसर प्राप्त हुआ. चंद्रभानु गुप्त पहली बार साल 1960 से लेकर साल 1962 तक मुख्यमंत्री पद पर रहे. दूसरी बार वह 19 महीने के लिए मुख्यमंत्री बने थे. तीसरी बार चंद्रभानु गुप्त साल 1967 में मुख्यमंत्री बने लेकिन इस बार उनका कार्यकाल केवल 19 दिन का था.

मुलायम सिंह यादव राज्य की सत्ता पर 3 बार काबिज होने वाले तीसरे व्यक्ति हैं. वह पहली बार साल 1989 में मुख्यमंत्री बने थे. पहली बार उनका कार्यकाल 1 साल 201 दिन का था. हालांकि तब वह जनता दल की तरफ से मुख्यमंत्री बने थे. दूसरी बार मुलायम सिंह साल 1993 में 1 साल 6 महीने के लिए मुख्यमंत्री बने. वहीं तीसरी बार वह साल 2003 में मुख्यमंत्री बने.

 

About News Room lko

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...