देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी फैलता ही जा रहा है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 64,553 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ देश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24,61,190 हो गई है.
वहीं आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण से 1,007 लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद कोरोना संक्रमण से मरने वालों कुल संख्या 48,040 पर पहुंच गई है. हालांकि देश में कोरोना वायरस की वजह से होने वाली मौतों की दर दुनिया के औसत से काफी कम है और यह 2 प्रतिशत के भी नीचे आ गई है.
आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में 55,573 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से स्वस्थ हुए हैं और अब तक कुल 17,51,555 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. देश में फिलहाल कोरोना के कुल ऐक्टिव मामलों की संख्या 6,61,595 है.
वहीं देश में कोरोना वायरस से रिकवरी का रेट बढ़कर अब 71.16 प्रतिशत हो गया है. आईसीएमआर के अनुसार देश में अब तक 2.76 करोड़ से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं. विगत दिन देशभर में कुल 8,48,728 टेस्ट किए गए हैं.