Breaking News

पं दीप प्रकाश बने परशुराम परिषद के प्रदेश मंत्री

लालगंज/रायबरेली। चन्द्रशेखर मेमोरियल पब्लिक स्कूल के सह व्यवस्थापक पंडित दीपप्रकाश शुक्ला को राष्ट्रीय परसुराम परिसद उत्तर प्रदेस का प्रदेश मंत्री मनोनीत किया गया है। यह मनोनयन संगठन महामंत्री पं0 रविशंकर अंगरिया के द्वारा एक विज्ञप्ति जारी कर की गयी है।
संगठन ने उनसे अपेक्षा की है कि वे परिसद के रीति नीति, संविधान के तहत अपने प्रदेश मे अधिकाधिक ब्राहमणो को संगठित करेंगे।वहीं मनोनयन के बाबत बोलते हुये पं0 दीपप्रकाश शुक्ला ने कहा कि जिस उद्देस्य से परसुराम परिसद ने उन्हे प्रदेश मंत्री बनाया है, उन उद्देस्यों को पूरा करने के लिये सदैव प्रयासरत रहेंगे।गौरतलब है कि पं0 दीपप्रकाश शुक्ला समाजसेवा के क्षेत्र मे जाना पहचाना नाम है।
पंडितो को संगठित करने के बाबत प्रयत्नरत रहते है। सरेनी ब्लाक के धूरेमऊ गांव मे भगवान परसुराम के मूर्ति की स्थापना भी करने जा रहे है।सरेनी विधानसभा विकास समिति के माध्यम से भी क्षेत्रीय विकास के कार्य करते रहते है। उनके मनोनयन पर गोविन्द शुक्ला, मुन्नू तिवारी, दिवाकर मिश्रा, अजय शुक्ला,सुशील शुक्ला आदि लोगों ने प्रसन्नता जतायी है।
रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

पहले चरण के मतदान से पहले मायावती ने की अपील, वोट खरीदने, लूटने को लेकर रहें सावधान

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने पहले चरण के मतदान ...