जयगांव में ढाई साल से बंद भूटान गेट खोल दिया गया. आज सुबह जयगांव भूटान गेट खुलने के साथ ही जयगांव भूटान गेट के सामने लोगों की भारी भीड़ देखी गयी . कई लोग भूटान में प्रवेश करने के लिए बेसब्री से इन्तजार कर रहे थे ।इस अवसर पर भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग ने कहा, कोरोना के समय नागरिकों की सुरक्षा चलते यह जो गेट पिछले 30 महीनों से बदं था.
कोरोना स्थिति सामान्य होने के उपरांत करीब ढाई साल बाद भूटान गेट को आज दोबारा खोला गया।उसे आज खोल दिया गया। अब लोग भूटान आ-जा सकते हैं। जैसा पहले था, लोग भूटान के फुंशोलिग शहर में निशुल्क आ-जा सकते हैं, लेकिन उनको रात को वापस भारत लौटना होगा।
इस विशेष मौके पर भूटान के प्रधानमंत्री लोटे सिरिंग समेत अन्य मंत्री व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। गेट खुलने पर जयगांव मर्चेंट एसोसिएशन सहित कई व्यापारिक और सामाजिक संस्थाओं ने इसे एतिहासिक दिन बताया।
सभी लोग इस दिन का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान कई संस्थाओं ने गुब्बारे उड़ाकर खुशी का इजहार किया।हमारे देश में 94% लोगों ने कोविड का टीका पूरा कर लिया है। साथ ही उन्होंने कहा पर्यटकों की सुविधा के लिए कई तरह के इंतजाम किए गए हैं।